Mon. Dec 23rd, 2024
    हरभजन सिंह, साइमंड्स
    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने 2008 ‘मंकीगेट’ विवाद के ऊपर बयान देते हुए कहा कि भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह इस विवाद को सुलझाने के लिए उनके सामने रोने लग गए थे। साल 2008 मे सिडनी टेस्ट के समय हरभजन सिंह के ऊपर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने के आरोप लगाए गए थे।
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी जिसके बाद हरभजन सिंह को तीन मैचो के लिए बैन कर दिया गया था, लेकिन फिर उस बैन को जल्द ही हटा दिया गया था क्योकिं भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर को बीच में छोड़ने की धमकी दी थी।

    इस घटना को अब एक दशक से ज्यादा हो गया है और साइमंड्स ने अब इस घटना के ऊपर कहा है कि हरभजन सिंह ने उनसे आईपीएल के दौरान मंकीगेट घटना के चार साल बाद, जब वह दोनो मुंंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते थे तब उन्होने मांफी मांग ली थी।

    एंड्रयू साइमंड्स ने कहा था कि ” हमारी पूरी टीम आईपीएल मैच के बाद एक बड़े बारबेक्यू मे खाना पीना खाने गई थी जिसके बाद हरभजन सिंह ने मुझसे कहा था कि, क्या मैं तुमसे एक मिनट बात कर सकता हूं।” साइमंड्स ने फॉक्सस्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि ” हरभजने ने मुझे देखते हुए कहा, मैं सिडनी विवाद के लिए तुम्से मांफी मांगता हूं, मैं क्षमा मांगता हूं, मुझे आशा है कि मैंने आपको, आपके परिवार, आपके दोस्तो को बहुत नुकसान नही पहुंचाया होगा औऱ मैंने जो कहा उसके लिए वास्तव में क्षमा चाहता हूं, मुझे यह नही करना चाहिए था।”

    “इसके बाद वह रोने लगे और मेरे से यह देखा नही गया और वह इससे छुटकारा पाना चाहते थे, उसके बाद हम दोनो ने हाथ मिलाया और मैंने उनको गले लगाया औऱ कहा इसको अब यही खत्म करते है।”

    लेकिन टीओआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा जो भी साइमंड्स ने कहा उनको कोई एसी घटना याद नही है। “भागवान जाने वह किस बारे में बात कर रहे है, हां लेकिन जब हम मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से एक साथ खेलते थे तो हमने इस मुद्दे पर चर्चा की थी और हमने आगे बढ़ने का फैसला किया था क्योकि हम दोनो को एक टीम से मैच खेलना था, हमें इसे पिछे रखने का फैसला किया था, मैंने ना तो उनसे मांफी मांगी थी और ना ही उनके सामने रोया था।”

    भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लेने वाले हरभजन ने साइमंड्स और ऑस्ट्रेलियाई जनता से अनुरोध किया कि वे ‘मोंकीगेट’ से आगे बढ़ें।

    ” यह घटना कभी नही हुई, यह उनकी कल्पना का एक टुकड़ा है। मुझे नहीं पता कि ऑस्ट्रेलियाई इस प्रकरण के बारे में नई चीजों का आविष्कार क्यों करता हैं। किसी को ऑस्ट्रेलियाई को यह बताने की जरूरत है कि दुनिया चंद्रमा पर चली गई है, फिर भी वे हैं सिडनी 2008 के विवाद में अटके हुए है, चलो अब इसके बारे में भूल जाओ।”

    हरभजन ने महसूस किया कि साइमंड्स ने उन्हें अपने जीवन की समस्याओं के लिए दोषी ठहराया था। “कभी-कभी वह कहता है कि हरभजन के कारण मुझे टीम से निकाला गया था, कभी-कभी वह कहता है कि उसने मेरी वजह से शराब पीना शुरु किया था। भाई, हरभजन तुम्हारे लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है? क्या मैं तुम्हारी प्रेमिका हूं, मैंने तुम्हें छोड़ दिया और तुम शराब का सेवन करने लग गए हो? अगर तुम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या अपने दोस्तों के साथ कोई समस्या है, उनके बारे में बात करें।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *