Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेन्द्र मोदी लालू यादव

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में युवाओं से सहयोग की अपील की। पीएम मोदी ने अपने आलोचक राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला।

    मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने मुख्यमंत्रियों के रूप में सेवा की है वे भ्रष्टाचार की वजह से जेल में सड़ रहे है। साथ ही कहा कि केन्द्र सरकार कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेजी से आगे बढ़ाएगी।

    पीएम मोदी ने एनसीसी युवाओं को कहा कि पहले लोग मानते थे कि समृद्ध और शक्तिशाली इंसान को कभी भी किसी का डर नहीं होता, लेकिन अब ऐसा नहीं है। भ्रष्टाचार के दोषी लोग जेल में है और आगे भी भ्रष्टाचार का कोई भी दोषी नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस “दीमक” से छुटकारा पाने से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिलेगा।

    भीम एप व आधार की तारीफ की

    भारत के युवा भ्रष्टाचार को स्वीकार करने से इनकार करते है। भारत के युवाओं के भविष्य के लिए कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट को भीम एप के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ रोक लगाई जा सकेगी।

    साथ ही पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में युवाओं के सहयोग की मांग भी की। पीएम मोदी ने अपने भाषण में आधार योजना की भी खूब प्रशंसा की है।

    गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके जगन्नाथ मिश्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला फिलहाल भ्रष्टाचार के मामले मे जेल में सजा काट रहे है। पीएम मोदी का इशारा इन नेताओं के ऊपर ही था।