मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्थिक अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार देर रात एक साथ तीन गुटखा फैक्ट्रियों पर दबिश दी। यहां बड़ी कर चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरा क्षेत्र में संचालित तीन गुटखा फैक्ट्रियों में कर चोरी की शिकायतें मिली थीं।
ईओडब्ल्यू को छापे के दौरान कई अनियमितताएं तो मिली ही साथ ही बालश्रम का मामला भी सामने आया है। इस कार्रवाई में खाद्य विभाग सहित कुल सात विभागों को शामिल किया गया है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट किया, “कमलनाथ सरकार की माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का मामला हो सकता है उजागर।
तीनों कंपनियों के यहां छापे में भारी मात्रा में गुटखा में मिलावट भी पाई गई। मौके पर जो मशीनें लगाई गई हैं, उनसे कहीं ज्यादा उत्पादन फैक्ट्रियों में किया गया है।”