भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोटाय त्शेरिंग 27-29 दिसम्बर यानी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसी माह भूटान के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए लोटाय त्शेरिंग अपनी यात्रा के दौरान अपने समकक्षी नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
विषय-सूचि
भूटानी प्रधानमन्त्री की पहली अधिकारिक यात्रा
इस भूटानी प्रधानमन्त्री की पहली अधिकारिक यात्रा है, उनके साथ विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आयेंगे। 27 से 29 दिसम्बर की यात्रा के दौरान लोटाय त्शेरिंग दोनों पडोसी राष्ट्रों के मध्य समझौते को मज़बूत करने के बाबत बातचीत करेंगे। भूटानी प्रधानमन्त्री इस यात्रा के दौरान भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज और अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे।
द्विपक्षीय समझौतों पर होगी बातचीत
इस मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्र द्विपक्षीय संबंधो से जुड़े सभी मसलों पर बातचीत करेंगे। साथ ही उच्च स्तरीय एक्सचेंज, पीपल टू पीपल सम्बंधित समझौते, विकास और हाइड्रोपॉवर सहयोग पर वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भूटानी प्रधानमन्त्री की आगामी यात्रा दोनों राष्ट्रों के लिए संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने का एक बेहतरीन अवसर है। साथ ही दोस्ती और सहयोग को बढ़ाने और सहयोग पर चर्चा भी की जा सकती है। हाल ही में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले भूटान की यात्रा पर गए थे।
भूटान में चुनाव
भूटान में तीसरी दफा हुए संसदीय चुनावों में एक नई पार्टी की जीत हुई थी। इस पार्टी के मुखिया प्रधानमंत्री लोटाय त्शेरिंग थे। विदेश सचिव ने कहा था कि भारत की भूटान के साथ दोस्ती का विस्तार करना और सहयोग करना भारत की प्राथमिकताओं की फेराहिश्त में शामिल है जो भूटान के राजशाही सरकार की प्राथमिकताओं पर आधारित है।