भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी विश्वकप के लिए तेज गेंदबाजो में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी और यह तीन गेंदबाजो पिछले कुछ समय से टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते आए है। टीम पिछले एक साल में विदेशी दौरो पर शानदार प्रदर्शन करते आई है और इसका मुख्य कारण टीम के तेज गेंदबाज रहे है।
तीनो तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरु होने वाले विश्वकप में गेंदबाजी करने को तैयार है। भारत की गेंदबाजी के चलते टीम को प्रतिष्ठित विश्वकप ट्रॉफी के लिए पसंदीदा टीमो में से एक माना जा रहा है। इस बीच, कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने तीनो तेज गेंदबाज को उनके कौशल के आधार पर आंका है और उन्हें 10 में से अंक दिए है। उन्होंने बुमराह को 10 में से 10 अंक दिए और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
मांजरेकर ने इसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा है, ” आप जानते है कि वह 360 डिग्री के गेंदबाज है और उनके पास अपने बक्से में सारे हथियार है। वह यॉर्कर, बाउंसर, 145 केएमपीएच के तेजी से गेंद फेंकते है और नई गेंद से भी अच्छा करते है। उन्होने आउट-स्विंगर गेंदबाजी भी शुरु कर दी है। वह एक चालाक गेंदबाज है और दबाव में भी शांत रहते है। भारत धन्य है जो उन्हे बुमराह जैसा गेंदबाज मिला है।”
भुवनेश्वर ने सभी बाधाओ के खिलाफ काम किया है- संजय मांजरेकर
भुवनेश्वर ने पिछले एक साल में बहुत क्रिकेट नही खेली है। उन्हे कई मैचो से चोट के कारण बाहर रहना पड़ा जिसके कारण जब वह टीम में आए तो अपनी लय खो बैठे। मांजरेकर ने उन्हे 10 में से 6 अंक दिए क्योकि भुवी कई बार डेथ ओवरो में महेंगे साबित होते है। इसके अलावा, उन्होने कहा कि भुवनेश्वर कुमार से आगे प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या को रखना चाहिए है क्योंकि उनके पास अच्छी बैटिंग कौशलता है।
मांजरेकर ने कहा, ” 50 ओवर के क्रिकेट में हम अबतक भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ नही देख पाए है। उनका एक शानदार रवैया है और वह कोई है जो उपहार में नहीं है। उन्होंने योगदान देने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ काम किया है। वह गति और ताकत की कमी के कारण 50 ओवर के क्रिकेट के दौरान कई बार मौत के मुंह में चले जाते हैं।
शमी को कभी इस प्रकार निरंतरता के साथ गेंदबाजी करते नही देखा
उन्होने तीसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भी प्रशंसा के शब्द बाहर निकाले, जो पिछले साल से वनडे क्रिकेट की योजनाओं में आए थे। मांजरेकर ने पिछले एक साल में उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होते हुए उन्हें 10 में से 8 अंक दिए है।
उन्होने कहा, ” पिछले एक साल में शमी शानदार प्रदर्शन करते आए है। इससे पहले, वह दिन भर अस्वाभाविक गेंदबाजी करते थे और फिर अचानक शानदार गेंदबाजी करने लगे और टेस्ट क्रिकेट में कुछ विकेट हासिल किए। पिछले 18 महीनों में वह बदल गए है क्योंकि तब से लगातार शानदार गेंदबाजी करते आए है।”
मांजरेकर ने आगे कहा, ” मैंने उन्हें कभी लगातार ऐसी शानदार गेंदबाजी करते नही देखा। उन्होने इसके लिए अपना वजन भी घटाया है, वह अब दुबले हो गए है और उनका रन-अप भी अच्छा लग रहा है। शमी ने भारतीय गेंदबाजी को एक नया आयाम दिया है।”