Mon. Dec 23rd, 2024
    वॉलमार्ट

    वॉलमार्ट फाउंडेशन ने आज गैर-लाभकारी सलाहकार फर्म एग्रीबिजनेस सिस्टम इंटरनेशनल (एएसआई) को 13 करोड अनुदान देने की घोषणा की है। आप को बता दें कि वॉलमार्ट फाउंडेशन ने यह मदद भारत में छोटे किसानों को उनकी उपज में विविधता लाने के लिए दी है।

    फाउंडेशन ने अपने बयान में कहा कि, एसआई को दी गई यह मदद आंध्र प्रदेश में किसानों से जुड़ी एक परियोजना के लिए दी गई है। वॉलमार्ट फाउंडेशन का उद्देश्य अगले दो सालों में 15,000 किसान परिवारों और उनके समुदायों की आजीविका में सुधार करना है।

    यह परियोजना किसानों को बाजार में फसली उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। एएसआई खरीददारों और किसानों के बीच एक कड़ी बनने की काम करेगी,जो बुआई के दौरान फसलों की विविधतता और उनकी कीमत तय करने में मदद मिलेगी।

    वॉलमार्ट ने कहा कि इससे किसानों को बुआई दर और फसल रोटेशन को बढ़ावा मिलेगा, ताकि वे अधिक से अधिक लाभ कमा सकें।
    वॉलमार्ट फाउंडेशन के वॉयस प्रेसिडेंट जूली गेह्रकी ने कहा, एएसआई को इसलिए मदद दी जा रही है ताकि वो भी सरकार के वित्तीय संस्थानों व स्थानीय बिजनेस की तरह किसानों की मदद का एक हिस्सा बन सके।

    देश में एएसआई इंडिया के प्रतिनिधि अमित सिहं ने कहा, आंध प्रदेश में वॉलमार्ट फाउंडेशन सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के आपूर्ति श्रृंखला से जुड़कर छाटे-छोटे किसानों की आजीविका सुधारने की काम करेगी।