ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच भारत के खिलाफ 3-2 से सीरीज जीत कर बहुत खुश है। और इस सीरीज जीत को अविश्वनीय जीत करार देते हुए अपनी उन्होने अपनी टीम के लड़ने की क्षमता की तारीफ की है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हवाले से फिंच ने कहा, ” 0-2 से पीछे होने के बाद टीम ने जो बदलाव और लड़ाई दिखाई है वह अविश्वनीय थी। अगर छोट-छोटे लम्हो में जहा हमने मैच को अपना बनाया अगर वह भारतीय टीम के हाथ लग जाते तो भारत सीरीज जीत जाता।”
उन्होने आगे कहा, ” लेकिन जो लड़ाई हमने दिखाई है, हम बहुत समय बाद दिवार के पिछे से सामने आए है औऱ मैं अपनी टीम पर बहुत गर्व महसूस करता हूं। 2-0 से पीछे होने के बाद 3-2 से सीरीज जीतना बेहद विशेष है। मैं यहा पर पहले बहुत बार खेलने आय़ा हूं लेकिन कभी सीरीज नही जीत पाया, तो य़हा जीतना एक विशेष लम्हा है।”
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को 35 रन से मात दी है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इतिहास में पांचवी ऐसी टीम बन गई है जिसने दो मैच हारने के बाद सीरीज जीती है।
उस्मान ख्वाजा को सीरीज के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है। उन्होने इस सीरीज में दो शतक लगाए है।
मेहमान टीम से पेट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो बार पांच विकेट हाल लगाया है सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट गंवाए है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत एक बड़ी राहत वाली जीत रही है क्योंकि एक साल से टीम का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। भारत के खिलाफ मिली जीत के साथ अब वह पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में पांच वनडे मैचो की सीरीज के लिए आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 22 मार्च से यूएई में पांच वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है।
आप अंतिम मैच की हाइलाइट्स यहाँ देख सकते हैं – भारत ऑस्ट्रेलिया पांचवा वनडे हाईलाइट