Tue. Nov 5th, 2024
    एस जयशंकर

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत में सहिष्णुता खतरे में नहीं है और इसका प्रचार समाज के लोकाचार कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने विदेश संबंधो की परिषद् की एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि “मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती कि भारत में सहिष्णुता खतरे में हैं।”

    उन्होंने कहा कि “दिन के आखिरी चरण में सहिष्णुता का प्रचार कानून और संवैधानिक यकीन के द्वारा नहीं किया जा रहा था बल्कि समाज के लोकाचार के जरिये किया जा रहा है। तो अगर समाज के लोकाचार सहिष्णु नहीं हुए तो किसी भी संविधान का प्रावधान इसे सुनिश्चित नहीं कर सकता है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि समाज के लोकाचार में कभी भी कोई बदलाव आएगा। मेरे ख्याल से समाज के लोकाचार विशेषकर हिन्दू के लोकाचार हमेशा सहिष्णु और बहुलवादी रहेंगे।”

    मंत्री ने कहा कि “जिन परिवर्तनों का भारत आजादी के बाद 70 सालो से गवाह रहा है वो देश के लोकतंत्रीकरण का प्रत्यक्ष परिणाम है। भारत में हुए परिवर्तनों ने देश में लोकतंत्र की सफलता का प्रदर्शन किया है और जमीन पर इसके परिणाम देखने को मिले हैं।”

    उन्होंने कहा कि “जो भी आप कह रहे हैं, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूँ। मैं इसे अलग तरीके से रखना पसंद करूँगा।” भारत में हिन्दू राष्ट्रवाद का राजनीतिकरण के उभार के बाबत सवाल के जवाब एस जयशंकर ने दिए थे।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *