Mon. Dec 23rd, 2024
    मुकेश अम्बानी

    बुधवार को भारत के सबसे अमीर व्यक्ति एवं रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी ने कहा की भारत दो दशकों में डिजिटल कनेक्टिविटी के मामले में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा की इस देश के 1.3 अरब लोग चौथी औद्योगिक क्रान्ति में भाग लेकर दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

    भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व

    यह भाषण रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक ने रिपब्लिक समिट में दिया है। उन्होंने कहा की यह समय चौथी औद्योगिक क्रान्ति का है एवं मैं यह विशवास के साथ कह सकता हूँ की भारत ना सिर्फ इसमें सम्मिलित होगा बल्कि इस क्रान्ति में यह पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा।

    उन्होंने भाषण में यह भी कहा की दुनिया की चौथी औद्योगिक क्रान्ति की नीव डाटा है एवं भारत पहली ही एक महत्वपूर्ण मात्रा में डाटा उत्पन कर रहा है। जल्द ही हर इंसान के पास क्लाउड कंप्यूटिंग एवं इस गृह की साड़ी जानकारी उपलब्ध होगी।

    भारत के युवा हैं इसकी ताकत

    हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है इसकी युवा जनसँख्या है। भारत की कुल जनसँख्या में से 63 प्रतिशत लोग 35 साल से कम उम्र के हैं। यदि इतने लोगों की मानसिक ताकत को जोड़ दिया जाए तो मानवता के सामने आने वाली समस्या ज्यादा कठिन नहीं होगी।

    यदि इन युवाओं के मानसिक ताकत को एक उचित माध्यम मिले तो मैं पूरे विशवास के साथ कह सकता हूँ भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा एवं अगली वैश्विक आर्थिक विकास की लहर में सबसे बड़ा योगदान देगा।

    जिओ का भारत को डिजिटल रूप में एकजुट करने का प्रयत्न

    इस भाषण में अम्बानी ने जिओ के संकल्प पर भी प्रकाश डाला। वे बोले की जिओ इस देश के हर व्यक्ति को एवं हर जगह को सबसे किफायती मूल्य पर एक दुसरे के साथ कनेक्ट करने के लिए दृढ संकल्पित है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है की डिजिटल विभाजन के बजाय, भारत आज डिजिटल रूप से पूरी तरह एकजुट है। सभी 1.3 बिलियन जुड़े दिमाग भविष्य में तेजी लाने जा रहे हैं।


    स्त्रोत: रिपब्लिक समिट

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *