Fri. Jan 17th, 2025
    vietnam's ambassador

    भारत (India) और वियतनाम (Vietnam) के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष वृद्धि की गयी है। कोलकाता से हनोई तक के लिए 3 अक्टूबर को सीधे उड़ान को शुरू किया गया है। भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सन्ह चौ ने बताया है। उन्होंने कहा कि “आज हम कोलकाता से हनोई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट को शुरू किया गया था और यह 3 अक्टूबर को शुरू हो जायेगा।”

    राजदूत ने कहा कि “हमने भारतीय नागरिकों के वीजा ऑन अर्रिवाल के आवेदन के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म को भी भी लांच किया था।” उन्होंने दोहराया कि उनका देश यूएन सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थायी सदस्य्ता का समर्थन करते हैं। वियतनाम ने इस माह की शुरुआत में 2020-2021 में गैर सदस्य के तौर पर मतदान कर के हैरान किया था।

    उन्होंने कहा कि “हम भारत के साथ करीबी सम्बन्ध बढ़ाने की तरफ कार्य करने को देख रहे है। भारत और वियतनाम के विशेष सम्बन्ध है। हम व्यापक रणनीतिक साझेदार है। वियतनाम के लिए भारत उन देशों में शुमार है जो उच्च संबंधों के दर्जे को रखता है।”

    नरेंद्र मोदी की साल 2019 में लोकसभा चुनावो के लिए जीत के लिए फम ने शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने कहा कि हमारे  नेताओं ने सबसे पहले पीएम मोदी को बधाई सन्देश दिया था। हम प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हैं और यह भारत की जनता का पीएम मोदी पर अटूट विश्वास को दिखाता है। हमे विश्वास है कि निरंतर बढ़ेंगे।”

    राजदूत ने कहा कि “तीन वर्ष पूर्व पीएम मोदी ने वियतनाम की यात्रा की थी। उन्होंने भारत-वियतनाम संबंधों को रणनीतिक साझेदारी से उभारकर व्यापक रणनीतिक साझेदारी करने का निर्णय लिया था। मुझे यकीन है कि हमारे सम्बन्ध बढ़ना जारी रहेंगे।”

    उन्होंने रेखांकित किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन नेताओं में शुमार है जिन्होंने वियतमान की संसद को सम्बोधित किया है। राजदूत ने अंत में कहा कि “भारत और वियतनाम के सम्बन्ध सदाबहार है और मुझे उम्मीद है कि प्रैक्टिकल कदमो के साथ इनमे विस्तार होगा। मुझे बेहद ख़ुशी है कि बेहतर संबंधों को मैं आगे बढ़ा रहा हूँ।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *