Thu. Jan 23rd, 2025
    विजय शंकर

    भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारत के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बनना चाहते है।

    28 साल का यह खिलाड़ी, जो विश्वकप की टीम में जगह बनाने की उम्मीद में है का कहना है वह अपने बल्ले, गेंद और अपनी फिल्डिंग में अच्छा प्रदर्शन कर टीम के लिए एक मैच विजेता के रूप में उभरना चाहते है।

    शंकर ने ईसपीएनक्रिकइंफो को बताया, ” हां, ऐसा करना मेरा हमेशा से सपना रहा है। जब मैं मैच खेलता हूं तो मैं अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग से टीम को मैच जितवाना चाहता हूं। मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपनी फिल्डिंग से कुछ चमत्कार कर सकता हूं जिसकी वजह से टीम मैच जीते।”

    दाए-हाथ के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच मे 45 रन की पारी खेली थी, जब भारत के एक वक्त 18 रन पर 4 विकट थे। वह अंबाती रायुडू के साथ मिलकर भारत को एक अच्छी स्थिति में लाने में कामयाब रहे थे।

    उन्होने कहा, ” मैं 7 या 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला था, लेकिन जब 15 या 16 रन पर 3 विकेट हो गए थे। मुझे पैड पहनने को कहा गया। मैं पैड पहनने के लिए अंदर गया था, इतने में माही भाई भी आउट हो गए थे। उस समय मेरे पास कुछ भी सोचना का समय नही था। मैं खाली महसूस कर रहा था। उन्होने कहा लेकिन जब आप खाली महसूस करते है तो आप अपना सर्वेश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहते है।

    विश्वकप में अपनी टीम में जगह को लेकर शंकर ने कहा वह शोपीस इवंटे में जगह बनाने के लिए बहुत महनत कर रहे है।

    उन्होने कहा, ” मैंनें जो सोचा था मैं उसीी तव्रीता के साथ प्रदर्शन करते आय़ा हूं। इसके लिए मुझे पुरस्कार भी मिला है। मैं कई इंजरी से उभर कर यहा तक पहुंचा हूं। ऐसा पहली बार हुआ है जब मैं इंडिया-ए के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर था बिना चोटिल हुए वापिस आया हूं। और वहां से वापसी के बाद रणजी ट्रॉफी खेल पाया हूं।

    विश्वकप की शुरूआत 30 मई से इंग्लैंड में होगी। भारत अपने अभियान की शुरूआत दक्षिण-अफ्रीकी टीम के साथ 5 जून को करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *