Fri. Nov 22nd, 2024
    एबी डी विलियर्स

    वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम है और जिस तरह से भारतीय गेंदबाज़ों ने तीनों टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी की, उस से यह साबित हो गया कि भारतीय टीम इतनी आसानी से अपनी रैंकिंग नहीं गंवाना चाहेगी। पर बात अगर रैंकिंग की की जाए तो दक्षिण अफ्रीका भी विश्व की नंबर एक वन डे टीम है, और भारत उसके बिल्कुल नीचे दूसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं और एक फरवरी से शुरू हो रही छः वन डे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज़ में भारत का मकसद होगा कि वो दक्षिण अफ्रीका को हरा के अपनी रैंकिंग सुधारे।

    दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर ये है कि उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, जिनके प्रशंसक दुनिया भर में हैं, ए बी डिविलियर्स वन डे मैच सिरीज़ के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। कारण है वांडरर्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके उंगली में लगी चोट। डिविलियर्स के फीजिशियन का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा। जिसका अर्थ है कि वे अपनी टीम की तरफ से मैदान में ज़रा देर से उतरेंगे और उनकी गैरहाज़िरी का अंजाम क्या होगा, यह वक़्त ही बताएगा।

    भारतीय दाहिने हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आने वाली वन डे सिरीज़ को लेकर सकारात्मक व्यवहार दिखाया और कहा कि वे आशा करते हैं कि आने वाली सिरीज़ में भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा, क्योंकि भारत ने काफी समय से छः मैचों की वन डे सिरीज़ नहीं खेली है तो कहना कुछ भी मुश्किल होगा। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जे पी डुमिनी, जो कि आईपीएल में शर्मा की टीम मुम्बई इंडियन्स की तरफ से खेलेंगे, मानते हैं कि सिरीज़ में निस्संदेह ही प्रतियोगिता की भावना रहेगी क्योंकि भारत एक शानदार टीम है और हम उनसे कुछ कम की उम्मीद नहीं लगाए हुए हैं।