भारतीय बाज़ार में महँगे स्मार्टफोनों के बाज़ार में कई सालों तक एकछत्र राज करने वाला एप्पल अब लोकप्रियता के मामले में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस से पिछड़ता नज़र आ रहा है।
साइबर मीडिया रिसर्च की एक रिपोर्ट के हवाले से आई खबर के अनुसार वर्तमान में खासकर भारतीय युवा महँगे रेज़ के स्मार्टफोनों में एप्पल के मुक़ाबले वनप्लस को प्राथमिकता दे रहे हैं।
इस दौरान रिपोर्ट के अनुसार युवाओं की प्राथमिकता के अनुसार बाज़ार में वन प्लस 36 प्रतिशत, एप्पल 34 प्रतिशत व सैमसंग का 18 प्रतिशत हिस्सा है।
सीएमआर के अनुसार एप्पल की तुलना में वन प्लस युवाओं को ज्यादा भरोसेमंद व कीमत को वसूल करने वाला स्मार्टफोन लगता है। 18 से 32 साल के बीच की उम्र के बीच किए गए एक सर्वे के अनुसार 59 प्रतिशत युवाओं ने एप्पल के मुक़ाबले वन प्लस को चुना है।
सर्वे में शामिल करीब 18 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके अगले नए स्मार्टफोन के लिए वन प्लस ही उनकी पहली पसंद है।
इस सर्वे को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि मेट्रो शहरों में संचालित किया गया था। जिसमें सम्मिलित होने वाले युवाओं ने बताया है कि यदि वे 50 हज़ार से ऊपर की कीमत का स्मार्टफोन लेते हैं, तो वे वन प्लस का ही चुनाव करेंगे।
युवाओं के बीच में लगातार तेज़ी से लोकप्रिय ब्रांड के रूप में स्थापित होता जा रहा वन प्लस अन्य सभी प्रीमियम व मिड रेंज के स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए जल्द ही परेशानी का सबब बन सकता है।
एप्पल से वन प्लस की तुलना करने पर युवाओं ने बताया कि कीमत के मामले में मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए वन प्लस आईफोन से कहीं ज्यादा बेहतर है।