Wed. Nov 6th, 2024

    नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) और मल्टी स्पोर्ट एग्रीगेटर प्लेटफार्म, फैनकोड ने भारत में लीग के पहले लाइवस्ट्रीमिंग पार्टनरशिप की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत फैनकोड भारत में फैन्स के लिए कंटेंट, कॉमर्स और कम्यूनिटी इंगेजमेंट संबंधी प्रोग्रामिंग करेगा।

    फैनकोड को सब्सक्राइब करने वाले एनबीए फैन्स को एनबीए के 2019-20 सीजन के दौरान मैचों, प्लेऑफ्स एवं फाइनल्स का लाइव एवं ऑन डिमांड एक्सेस मिल सकेगा।

    एनबीए इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश सेठी ने कहा, “फैनकोड पर एनबीए गेम्स ऑफर करते हुए हम भारत में लाखों एनबीए फैन्स के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। हम इस प्लेटफार्म के माध्यम से फैन्स को एनबीए गेम्स के अलावा फैंटेसी रिसर्च, गेम्स रीकैप्स, न्यूज, लाइव स्कोर्स और इससे भी आगे काफी कुछ मुहैया कराएंगे। ऐसे में जबकि भारत में एनबीए प्रोग्रामिंग और कंटेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है, हम अपने फैन्स को एनबीए के साथ कनेक्ट करने के नए और पर्सनलाइज्ड रास्ते मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

    फैनकोड उसी स्पोर्टा टेक्नोलॉजी की मालिकाना हक वाली कम्पनी है, जो भारत में एनबीए के आफिशियल फैंटेसी गेमिंग पार्टनर-ड्रीम11 का मालिकाना हक रखती है। इस प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम होने वाले मैच वही होंगे, जो ड्रीम11 पर फैंटेसी गेमिंग के लिए उपलब्ध रहते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *