Mon. Dec 23rd, 2024
    us kids golf india

    भारत मे यूएस किड्स गोल्फ इंडिया का पहली बार आयोजन होने जा रहा है। यूएस किड्स गोल्फ द्वारा 2018-19 में भारत में आठ टूर्नामेंट कराए जाएंगे जो कि भारत के अलग-अलग शहरो में आयोजित होंगे।

    इस 2018-19 टूर के तीन समारोह दिल्ली एनसीआर में आयोजित होंगे और बाकी के कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ और पुणे के गोल्फ कोर्स में खेले जाएंगे।

    इस गोल्फ टूर का खास मकसद है कि भारत में गोल्फ खेल को लेकर जागरुकता बढ़ाना। इस टूर में लड़के और लड़किया दोनो भाग ले सकते है। लड़िकयो की उम्र इस टूर के लिए (6 से 18 साल) है तो लड़को की (7 से 18) साल है।

    यह किड्स गोल्फ टूर 7 दिसंबर को क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब डिजाइन किए गए सुरम्य जैक निकलॉस के द्वारा शुरुआत किया जाएगा।

    यूएस किड्स गोल्फ इंडिया का यह टूर बच्चो को उनके खेल के ऊपर रैंकिंग भी देगा, और आठ टूर्नामेंटो मे से चार में भाग लेने वाले भारत के जूनियर गोल्फ खिलाड़ी को विश्व चैंपियनशिप, यूरोपीएन चैंपियनशिप और यूएस टीन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया जाएगा।

    यह समारोह 6 शहरो के गोल्फ कोर्स में आयोजित होने जा रहा है जिसमें दिल्ली एनसीआर क्लासिक गोल्फ कंट्री क्लब, टोलीगंज क्लब (कोलकाता), ईगलटन गोल्फ रिज़ॉर्ट (बेंगलुरू), बोल्डर हिल्स गोल्फ कंट्री क्लब (हैदराबाद), चंडीगढ़ गोल्फ क्लब और पूना क्लब गोल्फ कोर्स (पुणे) शामिल है।

    इस गोल्फ टूर को भारत में आयोजित करने का मुख्य कारण युवा खिलाड़ियो को खेल के नियम और कानून सीखाना है, और युवा खिलाड़ियो के लिए अच्छे उपकरण दिलाना और बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी कराना है, अगर भारत के युवा खिलाड़ी इस टूर में भाग लेते है तो उनको इस खेले से जुड़ी कई नयी जानकारिया प्राप्त होगी। पिछेल 20 सालो में यूएस गोल्फ किड्स विकास प्रदान करने में सबसे आगे रहा है, ऐसे में उन्होने अभी तक 10 लाख से अधिक खिलाड़ियो को गोल्फ मे बनाए रखा है।

    यूएस किड्स गोल्फ इंडिया के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि ” जैसे कि सबको पता है गोल्फ अब ओलंपिक और एशियाई खेल का हिस्सा बन गया है, और भारत के कई खिलाड़ी इंटरनैशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, तो यह भारत के युवा खिलाड़ियो के लिए इस खेल के बारे में नई जानकारिया लेने का सही मौका है, इससे युवा खिलाड़ियो का विकास भी होगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *