Sun. Dec 22nd, 2024
    ट्रांसपोर्ट सिस्टम

    देश में केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लन्दन की तरह तेज और सुलभ बनाने की तैयारी में है। बहुत जल्द सरकार सभी के लिए एक ऐसा कार्ड बनाएगी, जिसको लेकर आप देश में कहीं भी पब्लिक वाहनों में सफर कर सकते हैं।

    जाहिर है लंदन में एक प्रकार का ‘ओएस्टर’ कार्ड प्रयोग में लाया जाता है जिसको लेकर कहीं भी सफर किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय सरकार भी एक ऐसा ही ‘भारत यात्रा कार्ड’ लाने की सोच रहा है जिससे नागरिक पुरे देश में कहीं भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड में एक चिप लगी होगी और ये देखने में ए.टी.एम्. कार्ड की तरह ही होगा। इस कार्ड की वजह से कैश का भी झंझट ख़तम हो जाएगा। कई सूत्रों की माने तो सरकार आपके ए.टी.एम्. कार्ड को ही इस कार्ड में तब्दील करने की सोच रही है। बस आपके मौजूदा ए.टी.एम्. कार्ड पर एक चिप लगा दी जायेगी।

    बहुत जल्द केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्रालय सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की एक बैठक बुलाएगा और उसमे इस नए ‘भारत यात्रा कार्ड’ का जिक्र करेगा। इसके अलावा केंद्र मंत्रियों को इस सिस्टम से अवगत करने के लिए लन्दन भी ले जा सकता है।

    केंद्र सभी बड़े शहरों के बस अड्डों को हवाई अड्डों की तरह ही मॉडर्न और सुविधाजनक बनाने पर विचार कर रहा है। ऐसे में आप बस एक कार्ड से मेट्रो, बस, टैक्सी और बाकी कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।