Tue. Dec 24th, 2024
    वोटिंग voting

    शिमला, 18 मई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में भारत के पहले और सबसे बुजुर्ग मतदाता लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को प्रदेश की चार संसदीय सीटों पर फिर से मतदान के लिए तैयार हैं। चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    देवी दास (107) प्रदेश के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं में से हैं। हाथ जोड़कर वह जनता से 19 मई को मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

    बिलासपुर जिला प्रशासन ने उन्हें चुनाव आयोग का स्वीप (मतदाताओं की व्यवस्थित शिक्षा और चुनावी भागीदारी) दूत घोषित कर दिया है, जो अन्य लोगों, खासकर पहली बार मतदान करने वालों के लिए मतदान करने की प्रेरणा हैं।

    वीडियो के माध्यम से दास हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि उन्होंने सभी चुनावों में भाग लिया है।

    उन्होंने कहा, “मैं अगर 19 मई को जिंदा बचा, तो मतदान जरूर करूंगा। मैं अपील करता हूं कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए।”

    बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने दास के झंदुत्ता क्षेत्र के बालसीना ग्राम पंचायत स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की।

    इस दौरान उन्होंने साल 1948-49 के समय की एक अक्खड़ ब्रिटिश अधिकारी की एक घटना को याद किया, जब वह कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात था।

    भाटिया ने एक फेसबुक पर पोस्ट किया, “उनके जैसे लोग वट वृक्ष की तरह होते हैं। मुश्किल से बोलने वाले दास ने मुझे एक सलाह दी जो मैं जिंदगीभर संभाल कर रखूंगा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

    मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार ने आईएएनएस से कहा, “कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला संसदीय सीटों पर 100 साल से ज्यादा उम्र वाले लगभग 999 लोग 19 मई को मतदान करेंगे।”

    राज्य में सबसे अधिक आबादी वाले कांगड़ा जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता सर्वाधिक (293) हैं, जिसके बाद हमीरपुर जिला (125) और मंडी (122) हैं।

    सड़क मार्ग से लगभग पांच महीनों तक शेष दुनिया से कटे रहने वाले लाहौर-स्पीति जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले पांच मतदाता हैं।

    राज्य में लगभग 53 लाख मतदाता हैं और 19 मई को मतदान के लिए 7,730 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *