भारत एशिया का सबसे बड़ा बीज केंद्र बन कर उभरा है। इसी के साथ ही देश की चार बीज कंपनियों ने एशिया की टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
यह जानकारी ‘दक्षिण व दक्षिण पूर्व एशिया में बीज सूचकांक तक पहुँच’ नाम के एक अध्ययन के तहत जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। हालाँकि इस सूची में पहला स्थान थायलैंड की ‘ईस्ट-वेस्ट सीड’ को मिला है।
इसी के साथ सूची में टॉप 10 में जगह बनाने वाली 4 भारतीय बीज कंपनियों में एडवान्टा, ऐसेन हाइवेग, नामधारी व नुज़ीविडू सीड शामिल हैं।
अन्य 5 कंपनियाँ भी वैश्विक स्तर बीज बाज़ार में सक्रिय हैं। रिपोर्ट के अनुसार कई विदेशी कंपनियाँ अब भारत के बीज़ व्यवसाय में निवेश कर रहीं है, इसी के साथ ही भारतीय कंपनियाँ भी वैश्विक स्तर पर अपने व्यापार को बढ़ाने में लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: ऐसे हो सकती है 2022 तक किसानों की आय दोगुनी
कृषि प्रधान देश भारत में शुरुआत से ही बीज़ व्यवसाय को लेकर एक अच्छा बाज़ार रहा है, लेकिन अब घरेलू कंपनियों के साथ ही विदेशी कंपनियों ने भी इस बाज़ार को अपना लक्ष्य बनाना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि देश में 21 कंपनियाँ बीज़ बिक्री के व्यवसाय में शामिल हैं। इसी के साथ 18 कंपनियाँ बीज़ विकसित करने में भी निवेश कर रहीं हैं।
थायलैंड में बीज़ विकसित करने को लेकर निवेश के मामले में महज 11 कंपनियाँ शामिल है, जबकि इंडोनेशिया में यही आँकड़ा 8 कंपनियों तक ही सीमित है।
यह भी पढ़ें: किसानों को 2 लाख रुपये से भी कम में मिल सकता है ट्रैक्टर, महिंद्रा नें बनाई योजना