Thu. Dec 19th, 2024
    bitcoin news in hindi बिटकॉइन

    भारत में बिटकॉइन को लागू करने पर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। जिस गति से बिटकॉइन का प्रचलन पुरे विश्व में बढ़ रहा है, भारत में भी लोग इसे ज्यादा से ज्यादा महत्व दे रहे हैं। कल इस मुद्दे पर सरकारी अधिकारीयों के बीच बैठक हुई थी कि बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं को प्रचलन में लाना सही है या नहीं?

    इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह साफ़ कर दिया है कि भारत सरकार वर्तमान में ऐसी किसी भी मुद्रा को लागू करने की नहीं सोच रही है। जेटली ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर नीति आयोग, वित्तीय विभाग, आरबीआई, गृह मंत्रालय समेत कई विभागों से विचार विमर्श किया गया है।

    जेटली के इस बयान से हालाँकि भारतियों के बीच बिटकॉइन को लेकर शंका बढ़ने के आसार हैं। इसकी वजह से बिटकॉइन में गिरावट भी देखी जा सकती है। पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को बिटकॉइन ने पहले तो 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की, फिर उसी तेजी से नीचे भी गिर गया था।

    यह भी पढ़ें : बिटकॉइन कीमतों में वृद्धि से डिजिटल मुद्राओं का बढ़ा प्रचलन

    ऐसे में सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पुरे विश्व में बैंकों से जुड़े अधिकारी बिटकॉइन के भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कल ही यूरोप सेंट्रल बैंक के उपाध्यक्ष ने एक बयान में कहा था कि इस समय उनका बैंक बिटकॉइन को लेकर कोई भी फैसला नहीं ले सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस असंतुलन से बिटकॉइन ने पिछले कुछ दिनों में व्यापार किया है, इसे देखते हुए इतना बड़ा बैंक जोखिम नहीं उठा सकता है। (पूरी खबर – बिटकॉइन में निवेश करने वाले बड़ा खतरा ले रहे हैं : ईसीबी उपाध्यक्ष )

    अनुमानित तौर पर भारत सरकार ने भी इसी कारणवश बिटकॉइन को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। जाहिर है कि विश्व में अभी तक किसी भी सरकार ने सार्वजनिक तौर पर बिटकॉइन के लेन-देन को स्वीकृती नहीं दी है। भले ही बिटकॉइन को इन्टरनेट की दुनिया में कितना ही सुरक्षित माना जाए, भौतिक विश्व में इसके प्रचलन में अभी काफी समय बाकी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।