चीन ने भारत के बाढ़ से प्रभावित इलाको का सेटेलाईट डाटा मुहैया किया है ताकि नई दिल्ली के बाढ़ से ग्रसित इलाको में राहत प्रयासों में सहयता की जा सके। चीनी राजदूत ने शुक्रवार को यह बताया था। चीन में भारत के राजदूत सुन वेइडोंग ने कहा कि “सेटेलाईट डाटा को अंतरराष्ट्रीय आपदा राहत सहयोग के लिए भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संघठन के आग्रह के बाद मुहैया किया गया था।”
सुन ने ट्वीट किया कि “अंतरराष्ट्रीय आपदा राहत सहयोग के लिए इसरो के आग्रह पर चीन ने भारत को बाढ़ से प्रभावित इलाको में सहयोग के लिए सेटेलाईट डाटा मुहैया किया था। उम्मीद है हालात जल्द ही समान्य हो जायेंगे।”
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय चार्टर ऑन स्पेस एंड मेजर डिजास्टर के तहत अंतरराष्ट्रीय सहयोग मुहैया किया था। यह एक बहुपक्षीय तंत्र है जिसका मकसद प्राकृतिक या मानवनिर्मित आपदाओं से प्रभावित देशों को स्पष्ट आंकड़े मुहैया किये हैं।
चीन ने साल 2007 में विशेषाधिकार पत्र पर हस्ताक्षर किये थे। चीन ने भारत के आग्रह पर तत्काल बाढ़ से प्रभावित इलाको के तस्वीरे साझा की थी, जिन्हें चीनी सेटेलाईट ने लिया था। दोनों देशों में सहयोग की काफी क्षमता हैं।