Thu. Jan 23rd, 2025
    india and bangladesh

    बांग्लादेश का सरकारी चैनल बीटीवी का भारत में जल्द ही प्रसारण शुरू हो जायेगा और यह जानकारी रविवार को सूचना मंत्री हसन महमूद ने दी थी। ढाका ट्रिब्यून के हवाले से महमूद ने कहा कि “सरकार ने भारत में बीटीवी के प्रसारण को अंतिम हरी झंडी दे दी है।”

    अलबत्ता उन्होंने प्रसारण की कोई तारीख तय नहीं की है। मंत्री ने कहा कि “अधिकारीयों की एक टीम को 25 जून को भारत भेजा जायेगा और इस दौरान ही प्रसारण की तारीख का ऐलान किया जायेगा।”

    उन्होंने कहा कि “बीटीवी के प्रसारण के लिए 7 मई को एक कार्य समझौते पर हस्ताक्षार किये गए थे। भारत के नवनिर्वाचित सूचना और प्रसारण मंत्री ने 19 जून को इस समझौते पर अंतिम मंज़ूरी दी थी।” उन्होंने कहा कि सरकारी रेडियो चैनल “बतर” की भारत में उपलब्धता पर बातचीत की जा रही है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *