बांग्लादेश का सरकारी चैनल बीटीवी का भारत में जल्द ही प्रसारण शुरू हो जायेगा और यह जानकारी रविवार को सूचना मंत्री हसन महमूद ने दी थी। ढाका ट्रिब्यून के हवाले से महमूद ने कहा कि “सरकार ने भारत में बीटीवी के प्रसारण को अंतिम हरी झंडी दे दी है।”
अलबत्ता उन्होंने प्रसारण की कोई तारीख तय नहीं की है। मंत्री ने कहा कि “अधिकारीयों की एक टीम को 25 जून को भारत भेजा जायेगा और इस दौरान ही प्रसारण की तारीख का ऐलान किया जायेगा।”
उन्होंने कहा कि “बीटीवी के प्रसारण के लिए 7 मई को एक कार्य समझौते पर हस्ताक्षार किये गए थे। भारत के नवनिर्वाचित सूचना और प्रसारण मंत्री ने 19 जून को इस समझौते पर अंतिम मंज़ूरी दी थी।” उन्होंने कहा कि सरकारी रेडियो चैनल “बतर” की भारत में उपलब्धता पर बातचीत की जा रही है।