Sat. Nov 23rd, 2024
    भारत-ऑस्ट्रेलिया

    इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा ध्यान विश्व कप अपने कब्जे में करने पर है लेकिन वह यह भी नही चाहते की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच हारकर घरेलू परिस्थितियों में सीरीज हारनी पड़े। ऐसे में बुधवार को फाइनल टी-20 जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।

    भारत को पहले टी-20 मैच में अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर आरोन फिंच ने भारत की टीम को विशाखापट्टनम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जहां ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो के सामने भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 126 रन ही बना पाए। भारत इस मैच में ज्यादा स्कोर तो नही कर पायी थी लेकिन भारत की गेंदबाजी में दम दिखा जहां जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैचो को आखिरी ओवर में लाकर खड़ा कर दिया।

    भारत के कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि मई-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए उनकी टीम का गठन “कम या ज्यादा छंटनी” है, लेकिन दो टी 20 और पांच वनडे के दौरान पुरस्कृत प्रदर्शनों को खारिज नहीं किया है।

    कप्तान के दिमाग के मौजूदा फ्रेम को ध्यान में रखते हुए, के एल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकांश मैचों में खेलने की संभावना है। भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह टी-20 सीरीज में केएल राहुल को जगह दी, जिन्होने 36 गेंदो में 50 रन की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी वापसी की है।

    भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, के.एल. राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एम.एस. धोनी (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे।

    ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डी’आर्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्न। , एडम ज़म्पा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *