Wed. Jan 22nd, 2025
    भारत और फ्रांस

    पणजी, 8 मई (आईएएनएस)| भारतीय व फ्रांसीसी नौसैनिक जहाजों ने समुद्री चरण ‘वरुण’ के तहत गोवा में अभ्यास शुरू किया। वरुण अब तक का सबसे बड़ा भारतीय-फ्रांसीसी नौसैनिक अभ्यास है।

    भारतीय नौसेना ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

    फ्रांसीसी परमाणु ऊर्जा संपन्न विमान वाहक पोत चार्ल्स डी गॉल और फ्रांसीसी नौसेना के जहाज प्रोवेंस, ला टूचे ट्रेविले, फोरबिन व टैंकर मार्ने एक पनडुब्बी के साथ भारतीय नौसैनिक जहाजों आईएनएस चेन्नई, आईएनएस मुंबई, आईएनएस तरकश, टैंकर आईएनएस दीपक और एक पनडुब्बी के साथ अंतर संचालन अभ्यास करेंगे।

    बयान में कहा गया, “दोनों नौसेनाएं व्यापक उन्नति के लिए अंतर-संचालन को आगे बढ़ाएगी और समुद्री सहयोग के लिए पेशेवर कौशल का इस्तेमाल करेंगी।”

    द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 1983 में शुरू किया गया और इसे 2001 में वरुण नाम दिया गया, जो भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी का महत्वपूर्ण भाग है और इसका क्षेत्र व जटिलताएं समय के साथ बढ़ी हैं।

    इस अभ्यास का बंदरगाह चरण 6 मई को समाप्त हुआ, जबकि समुद्री चरण 10 मई को समाप्त होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *