एक ओर जहाँ फेसबुक ये कहता रहता है कि भारत उसके लिए सबसे बाज़ार है, वहीं दूसरी ओर फेसबुक भारतीय यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार हैकरों ने करीब 5 करोड़ भारतीय अकाउंट पर सेंध मारी है।
यह डाटा ब्रीच थर्ड पार्टी एप्लिकेशनंस के जरिये हुआ है। आज कल आमतौर पर ये देखने को मिल जाता है कि तमाम थर्ड पार्टी ऐप जैसे जोमैटो, स्विग्गी, बिग-बास्केट, हॉटस्टार, टिंडर व क्वोरा जैसी कई तमाम ऐप अब अपने यूजर्स से नए अकाउंट बनवाने की जगह फेसबुक के जरिए लॉगिन करवाती हैं, जिसके लिए यूजर को उन ऐप के जरिये ही अपनी लॉगिन डिटेल्स को भरते हुए अपने फेसबुक अकाउंट को खोलना होता है। इसके बाद यूजर उन थर्ड पार्टी ऍप्लिकेशन्स को अपने फेसबुक अकाउंट से जानकारी लेने की परमिशन भी देता है।
इसी का फायदा उठाकर हैकरों ने करीब पहले करीब 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में सेंध मारी है, लेकिन बाद में और भी आँकड़े सामने आने पर यह संख्या बढ़ कर 9 करोड़ तक पहुँच गयी। इस घटना से फेसबुक यूजर्स को कितना नुकसान पहुँचा है, इसका आंकलन किया जाना अभी बाकी है।
फेसबुक इंडिया ने अभी इस घटना के सन्दर्भ में कोई भी बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जो भी अकाउंट इस ब्रीच से प्रभावित हुए थे उन एकाउंट्स को लॉग आउट कर दिया गया है।
अब उन एकाउंट्स के सम्बंधित यूजर्स को अपनी लॉगिन डिटेल्स में परिवर्तन करना होगा। फेसबुक ने अभी स्पष्ट तौर पर कोई आंकड़ा नहीं दिया है। फिलहाल माना ये जा रहा है कि जिन फेसबुक एकाउंट्स को स्वतः लॉगिन आउट कर दिया गया है, उन सभी एकाउंट्स में हैकरों ने सेंध मारी थी।
इसी के साथ आपको बताते चलें कि भारत में फेसबुक के करीब 27 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। फिलहाल फेसबुक भारत के लिए अपने प्रमुख की ख़ोज कर रहा है।