Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड़

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड़ (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने माना है कि विश्व की सभी टीमें भारत के साथ क्रिकेट खेलना चाहती है जिससे वह अधिकतम राजस्व अर्जित कर सकें और इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड़ दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है जिसके साथ खेलने में प्रत्येक टीम को फायदा मिलता है। पीसीबी के अध्यक्ष ने यह भी माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड हर समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने नियंत्रण में नहीं रखता है, सेठी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें बंधक जैसे शब्द का प्रयोग करना चाहिए क्यूंकि असल बात तो यह है कि अधिकतर प्रसारक भारत से हैं, भारत के पास पैसा भी है, आईसीसी का हर सदस्य भारत के खिलाफ खेलना चाहता है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें और इसके साथ ही भारत विश्व की शीर्ष टीमों में से एक है’’।

    आपको बता दें काफी समय से भारत और पाकिस्तान के मध्य राजनीतिक सम्बन्ध अच्छे नहीं रहे है जिसका सीधा प्रभाव हमें खेल के क्षेत्र पर भी दिखाई दिया है। भारत ने पकिस्तान के साथ 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है, जिसको लेकर पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड़ आईसीसी में बीसीसीआई के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुका है। नजम सेठी का कहना है कि ‘‘पाकिस्तान और भारत के मैच से बड़ा कोई मैच नहीं है, हम (बीसीसीआई) उनसे सिर्फ अनुबंध संबंधी दायित्व को पूरा करने की मांग कर रहे है और अगर वे ऐसा नहीं कर सकते है तो उन्हें करार पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए था’’।