Thu. Jan 9th, 2025
    'कलंक' की रिलीज़ से पहले, जानिए भारत में बनी पांच सबसे बड़ी पीरियड-ड्रामा फिल्मो के बारे में

    अगले महीने साल की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक “कलंक” रिलीज़ हो रही है। अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नज़र आएंगे। करण जौहर के निर्माण में बनी फिल्म एक पीरियड-ड्रामा फिल्म है जिसे महाकाव्य प्रेम कहानी कहा जाता है। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

    बॉलीवुड में पीरियड-ड्रामा फिल्म बनाने का लगभग हर फिल्ममेकर ख्वाब रखता है। फिल्म बनाना जितना मुश्किल होता है, उतनी ही देखने में वह भव्य और खूबसूरत लगती हैं। अब जब अगले महीने साल की बहुप्रतीक्षित पीरियड-ड्रामा फिल्म रिलीज़ हो रही है, तो जानते हैं बजट के आधार पर, भारत में बनी पांच सबसे बड़ी पीरियड-ड्रामा फिल्में-

    बाहुबली 

    एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आज तक की देश की सबसे ज्यादा कमाने वाली और सफल फिल्म मानी जाती है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शर्मा और तमन्ना भाटिया ने अहम किरदार निभाया था। इसका पहला भाग ‘बाहुबली:द बिगनिंग’ 2015 में रिलीज़ हुआ था जिसे इंडिया टुडे के अनुसार, 180 करोड़ रूपये के बजट पर बनाया गया था।

    पहले भाग की सफलता के बाद, इसका दूसरा भाग ‘बाहुबली:द कन्क्लूजन’ 2017 में रिलीज़ हुआ। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, फिल्म को 250 करोड़ के बजट पर बनाया गया था। दोनों फिल्में प्रभास के बाहुबली किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गयी थी।

    ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान 

    अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया था। 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 240 करोड़ रूपये के बजट पर बनाई गयी थी। फिल्म को लेकर दर्शको को बहुत उम्मीद थी मगर यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

    पद्मावत 

    पिछले साल की सबसे विवादित फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म का बजट 215 करोड़ रूपये था और फिल्म दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर, तीनो के ही करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म मलिक मोहम्मद जायसी की महाकाव्य कविता ‘पद्मावत’ पर आधारित थी।

    बाजीराव मस्तानी 

    इस पीरियड-ड्रामा फिल्म का भी निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदार में नज़र आये थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म 145 करोड़ रूपये के बजट पर बनी थी। 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म में, पेशवा बाजीराव और मस्तानी की ऐतिहासिक प्रेम-कहानी के बारे में दिखाया गया था।

    मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ़ झाँसी 

    कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी। फिल्म रानी लक्ष्मी बाई की ज़िन्दगी पर आधारित है जिसका सह-निर्देशन कृष जगारलामुडी ने किया था। इंटरनेशनल बिज़नेस टाइम्स के अनुसार, फिल्म पहले 60 रुपए के बजट पर बनने वाली थी मगर री-शूट और प्रोडक्शन में देरी होने के कारण, इसका बजट बढ़कर 125 करोड़ रूपये हो गया।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *