पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्तरीय मुलाकात के रद्द किए जाने को भारत को दोषी माना था। उसके बाद बीजेपी ने उसका जवाब दिया हैं।
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि वे (इमरान खान) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर पाकिस्तानी सेना के मदद से बैठे हैं।
मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “जो आदमी, सेना के इशारों पर चलता हैं और उनके कारण प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा है, ऐसे आदमी और अपेक्षा भी क्या की जा सकती हैं”
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच संयुक्तराष्ट्र आमसभा के दौरान मुलाक़ात होने वाली थी। इस मुलाकात के लिए पाकिस्तानी पीएम और विदेश मंत्री ने भारत सरकार को दो अलग अलग ख़त लिखे थे। पाकिस्तान की ओर से दिए गए आमंत्रण को स्वीकार करने के बाद, बीएसएफ जवानों की हत्या किए जाने का कारन देते हुए, भारत सरकार की ओर से इस प्रस्तावित बैठक को रद्द कर दिया गया था।
भारत की ओर से इस बैठक को रद्द किए जाने के बाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर लिखे अपने सन्देश में इस बैठक को रद्द किए जाने के लिए पूरी तरह से भारत को जिम्मेदार माना था।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा। “जब तक हमारे जवानों की जान जाती रहेगी तब तक उनसे(पाकिस्तान) से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की जाएगी।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर लिखे अपने सन्देश पर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा, “इस घटना से पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ चूका हैं। और इस घटना से इस्लामाबाद का एजेंडा भी सबके सामने आ चूका हैं।”