पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने मुल्क को चेतावनी दी है कि भारत के साथ युद्ध की स्थिति में न उलझे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि “अगर पाकिस्तान ने एक परमाणु बम भारत पर फेंकने की कोशिश की तो भारत 20 परमाणु बम फेंककर पाकिस्तान को विश्व के नक़्शे से गायब कर देगा।”
50 परमाणु बम से करना होगा हमला
कराची के प्रतिष्ठित अखबार डॉन में परवेज़ मुशर्रफ ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के सम्बन्ध दोबारा खतरनाक स्तर पर पंहुच गए हैं। इसमें परमाणु हमला नहीं होना चाहिए। अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमले करेंगे, जवाब में पड़ोसी मुल्क 20 बम गिराकर हमें तबाह कर देगा। इसका एक ही समाधान है कि हमें पहले 50 परमाणु बम से उन पर हमला करना होगा, इसके बाद वह हम पर 20 बमों से हमला नहीं कर सकते हैं। क्या आप पहले 50 परमाणु बम से हमला करने को तैयार हैं?”
यूएई में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व पाक राष्ट्रपति ने कहा कि “अगर भारत कश्मीर पर हमला करता है, तो पाकिस्तान को अन्य क्षेत्रों जैसे पंजाब और सिंध में जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इजराइल उनके देश के साथ संबंधों की नींव को रखना चाहता है।”
पाक लौटने को आतुर
आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष ने कहा कि “वह पाकिस्तान के राजनीतिक हालातों के अनुकूल होने का इंतज़ार कर रहे हैं और वह वापस मुल्क लौटने को तत्पर है। मेरे मुताबिक देश का वातावरण अनुकूल व अच्छा है। कानून मंत्री और अटॉर्नी जनरल मेरे वकील है।”
मुशर्रफ पर आरोप
पूर्व राष्ट्रपति पर साल 2014 में देशद्रोह (पाकिस्तान के संविधान को बर्खास्त करने) और देश पर आपातकाल थोपने का दोषी माना गया। परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान पर साल 1999 से 2008 तक हुकूमत चलाई। उन पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और लाल मस्जिद हत्याकांड के केस में संधिग्द भी थे।
परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने साल 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की सरकार का तख्तापलट किया था। इन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान में आपातकाल लगाया था। परवेज मुशर्रफ ने साल 2001 में तत्कालीन राष्ट्रपति रफ़ीक तरार को बर्खास्त करके खुद राष्ट्रपति शासन पर काबिज हो गये थे।