Thu. Dec 19th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर कहा कि “जल्द ही दोनों मुल्क से कोई अच्छी खबर आने वाली है।” डोनाल्ड ट्रम्प इस वक्त उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दुसरे शिखर सम्मेलन के लिए वियतनाम की यात्रा है।

    उन्होंने कहा कि “भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर हैं, उम्मीद है जल्द ही संघर्ष का दौर खत्म हो जायेगा।”

    अमेरिका ने बुधवार को दोहराया कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में की गयी प्रतिबद्धता को निभाना चाहिए और आतंकियों को सुरक्षित पनाह व वित्तपोषण बंद करना चाहिए।

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    बुधवार को पाकिस्तान के एफ-16 विमान ने सीमा का उल्लंघन किया था। एयर स्पेस के उल्लंघन के बाद पाक की सेना ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने सैनिक को सुरक्षित और जल्द वापस लौटाने की मांग की है और पाक सेना की हिरासत में विंग कमांडर को कुछ नहीं होना चाहिए।

    भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और इस घुसपैठ की निंदा की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *