सरकारी सूत्रों के अनुसार आगामी संयुक्त राष्ट्र की बैठक के इतर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तानी समकक्षी शाह महमूद से मुलाक़ात कर सकती है।
हालांकि विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
पाकिस्तानी विदेश प्रवक्ता मोहम्मद फैसल से इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि दोनों देश संपर्क बनाये हुए है।
संयुक्त राष्ट्र को बैठक में सुषमा स्वाराज भारतीय पक्ष की अगुवा होंगी जबकि शाह महमूद पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे। भारत मे पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों में द्विपक्षीय वार्ता नही हुई है।
इस माह के शुरुआत में पाकिस्तान ने भारत से सुलह के लिए अमेरिका की मदद मांगी थी।
इस्लामाबाद ने कहा था कि पूर्वी सीमा पर शांति चाहते है ताकि पश्चिमी इलाके की ओर ध्यान केंद्रित कर सके। पाकिस्तान के दौरे पर गए अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ के समक्ष भी पाक ने शांति का मुद्दा उठाया था। भारत ने साफ लफ़्ज़ों में पाकिस्तान को कहा है कि आतंकवाद और वार्ता साथ होना संभव नही है।