आईसीसी विश्वकप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाली है और मेजबान टीम पहले मुकाबले में कैनिंग्टन ओवल में दक्षिण-अफ्रीका का सामना करेगी। लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव से वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर आकर्षण बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पूरे टूर्नामेंट में अन्य सभी जुड़नार जुड़ जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में मैच खेला जाना है।
हाल ही में क्रिकेट खेलने वाले राष्ट्रों में हुए आतंकी हमलों ने मेगा इवेंट को लेकर सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। मार्च में, इससे पहले न्यूजीलैंड में एक मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 51 लोग मारे गए थे और श्रीलंका में इस्टर के दौरान कई जगहो पर धमाके में 250 लोगो की जान चली गई थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गए। क्रिकेट खेलने वाले देशों में आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
विश्वकप से पहले होने वाली आतंकी घटनाओ के बादस विश्वकप और सुरक्षा निदेशक, जिल मैकक्रैन ने सुरक्षा चिंताओ पुर विचार किया और कहा कि बल सभी 11 स्थानो की खफिया इकाइयों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होने आश्वासन दिया कि अब तक कोई खतरा नही है, क्योंकि खुफिया एजेंसियों से एसी कोई जानकारी नही मिली है, जिससे किसी तरह की चिंता हो।
विश्वकप के सुरक्षा निदेशक ने कहा, ” तथ्य यह है कि उन घटनाओं को विश्व कप के इतने करीब से समझ में आया कि कुछ घबराहट का कारण बना। हम अपनी योजनाओं को लागू करते हैं। लेकिन हम एक छानबीन के लिए खुले हैं-जो योजना मैं लिखता हूं वह सभी बोर्ड के सदस्यों को जाती है। टीमें अपने निजी सुरक्षा सलाहकारों को अपने साथ ले आई हैं, और वे सभी सुरक्षा से खुश हैं।”
फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षा से जुड़ी बीसीसीआई की चिंता पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई हमारी योजनाओं से गुजरा है और उनके सुरक्षा विशेषज्ञ हमारी सुरक्षा टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हर एक खेल के बाद आवश्यक सुरक्षा परिवर्तन होंगे।
जिल ने कहा, “उस समय बीसीसीआई ने हमारी सुरक्षा योजनाए नही देखी थी। हम अपनी योजनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। हर एक मैच के बाद, हम जररुतमंद बदलाव करते रहते है। वह बीसीसीसी ने हमारे प्लान देख रखे है और उनके सुरक्षा विशेषज्ञ हमारे साथ करीबी से काम कर रहे है।”