प्रशासको की समिति (सीओए) जो भारत में क्रिकेट को नियंत्रित करती है, ने शुक्रवार को इस पर कोई निर्णय नही लिया की भारत को आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए या नही। और उन्होने अब यह साफ किया है कि इस मुद्दे पर सरकार के साथ बात करके आगे निर्णय लिये जाएंगे।
जो बैठक आज बिठाई गई थी, हालांकि उन्होने यह निर्णय लिया है कि वह आईसीसी को पत्र लिखकर कहेंगे कि वह भविष्य में आतंकवाद फैलाने वाले राष्ट्र के साथ कोई खेल संबंध नही रखना चाहते।
सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने बैठक के बाद कहा, ” 16 जून को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच पर अभी कोई फैसला नही लिया गया है।”
उन्होने आगे साफ किया कि इस पर निर्णय भारत सरकार के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा। उन्होने कहा, “हम सरकार के साथ बात करके इस पर फैसला लेंगे 16 जून अभी बहुत दूर है।
No Decision On India-Pakistan #WorldCup2019 Match Yet, #CoA To Urge @ICC Members To Boycott #Pakistan #Cricket #INDvPAK #VinodRai
READ: https://t.co/wcOiMpuMGj pic.twitter.com/ZZ7WF35PjP
— Outlook India (@Outlookindia) February 22, 2019
सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रशासको की समिति के लिए जो दो सदस्य नियुक्त किये गए है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी भी एक सदस्य के रूप में शामिल है, पुलवामा हमले को मद्देनजर रखते हुए, वह दो गुटो में बट गए है कि भारत को आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए की नही।
राय ने कहा, ” हम आईसीसी से दो विषय पर बात कर रहे है.. जिसमें एक आगामी विश्वकप में भारत के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर है।”
कमेटी द्वारा जो दूसरा निर्णय लिया गया वह यह है कि इस बार आईपीएल का उद्घाटन कार्यक्रम नही किया जाए और उसमे जो खर्चा होगा वह पूरा वीर जवानो के परिवार को दिया जाएगा।