Sun. Jan 19th, 2025
    हरमनप्रीत कौर

    कप्तान हरमनप्रीत कौर न्यूज़़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2018 के पहले मैच में शतक लगाकर भारत की ओर से अंतराष्ट्रीय टी-20 में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

    भारत और पाकिस्तान के खिलाफ ठीक मैच शुरु होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बच्चे को गोद में उठाते हुए नजर आयी। ये उन बच्चों की मेस्कॉट टीम का हिस्सा थी जो खिलाड़ियों के साथ राष्टीय गान के दौरान हिस्सा लेते हैं।

    https://twitter.com/NaaginDance/status/1061651193766662144

    अचानक उस बच्चे की तबियत खराब हुई तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उसे गोद में उठाकर मैनेजमैंट और ग्राउंड स्टाफ को सौंप दिया की बच्चें को मेडिकल सुविधा दी जा सके।

    भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच मेंं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में कुल 133 रन ही बना सकी और भारतीय टीम को जीत के लिए 134 रनों को लक्ष्य दिया।

    134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही और उन्होंने पहले विकेट के लिये 73 रनों की साझेदारी की। भारत की और से इस मैच में सबसे ज्यादा रन मिताली राज ने बनाए। उन्होनें 47 गेंद में 57 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के बेहद करीब लाकर आउट हो गई। लेकिन इस मैच को भारत ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

    भारतीय महिला टीम का अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को हैं। मैच गयाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा भारतीय टीम अंक तालीका में अभी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *