Tue. Dec 24th, 2024
    करतारपुर गलियारा

    भारत द्वारा पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा मुहैया करने से इंकार करने पर पाकिस्तान ने मंगलवार को अफ़सोस व्यक्त किया है। पाकिस्तान करतारपुर गलियारे पर हो रही भारत-पाक की पहली बैठक में पाक पत्रकारों को भी लाना चाहता था। गुरूवार को यह मुलाकात अट्टारी-वाघा बॉर्डर पर भारत के इलाके पर होगी।

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा कि “यह बेहद अफसोसजनक है कि भारत ने कल करतारपुर गलियारे पर आयोजित बैठक में पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा मुहैया करने से इंकार कर दिया है।” हालाँकि इस बाबत जानकारी नहीं है कि कितने पत्रकारों ने वीजा के लिए आवेदन किया था।

    उन्होंने कहा कि ” उम्मीद है कि #पाककरतारपुरस्परिट और कल आयोजित बैठक दोनों देशों की जनता के भले के लिए एक नया परिवर्तन लेकर आएँगी।”

    उन्होंने बताया कि “करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में 30 से अधिक भारतीय पत्रकारों को वीजा देने की अनुमति दी गयी थी। वे प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मिले थे और रात्रि भोज पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उनकी मेज़बानी की थी।”

    भारत ने पुष्टि की कि भारत और पाकिस्तान की मुलाकात करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए अट्टारी-वाघा बॉर्डर पर 14 मार्च को आयोजित होगी।

    पंजाब सरकार श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट और वीजा मुक्त दर्शन की मांग कर रही है। दोनों पक्ष इस प्रोजेक्ट से सम्बंधित तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि “अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुविधा का निर्माण कर रहे हैं तो सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होगी। यह क्षेत्र 24*7 निगरानी में, पूर्ण सुरक्षित और घुसपैठ मुक्त रहेगा। इसकी सुरक्षा का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल पर होगा।”

    इस गलियारे के माध्यम से भारत के सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में स्थित पवित्र स्थल के दर्शन कर पाएंगे। नवंबर, 2019 में गुरु नानक देव जी की 550 वीं वर्षगाँठ का आयोजन होगा।

    भारत के गृह मंत्रालय ने करतारपुर गलियारे पर यात्रियों के लिए 2160 वर्ग मीटर के भव्य टर्मिनल के निर्माण लिए मंज़ूरी दे दी है। इसकी लागत 190 करोड़ रूपए होगी। इस टर्मिनल में रोजाना 5000 यात्री ठहर सकते हैं। इसमें सिख आस्था का प्रतिक खंडवा भी लगाया जायेगा, जो एकजुटता और मानवता के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *