Wed. Jan 15th, 2025
    हार्दिक पांड्या

    भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे और अंतिम एकदिवसीय मैच में शानदार वापसी करते हुए टीम के स्कोर को 18 पर 4 से 252 के स्कोर तक पहुंचाया। अंबाती रायुडू और विजयशंकर ने टीम के लिए एक शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को 116 रन तक ला दिया। जिसके बाद विजयशंकर अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन भारत की पारी के आखिरी में हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारी ने मैचो को प्रतिस्पर्धी बना दिया।

    ऑलराउंडर स्टार खिलाड़ी ने अपनी 22 गेंदो की पारी में 45 रन बनाए और लेग स्पिनर टॉड एस्टल की तीन गेंदो में तीन छक्के लगाए। जिससे उन्होने यह दिखाया की वह एक बल्लेबाज के रूप में कितने विस्फोटक हो सकते है। इस प्रकिया में भारत ने अंतिम 10 ओवर में 84 रन बनाए।

    एक लंबे अंतराल ( सितंबर 2018) के बाद टीम में लौटे पांड्या ने अपने पहले मैच में ही सबको प्रभावित किया था, जहां उन्होने एक शानदार कैच लपका था और टीम के लिए 10 ओवर डालकर 2 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।

    और रविवार को वेलिंगटन में, उन्होंने अपने ऑल-राउंड कौशल के लिए तीसरा पहलू दिखाया, जो पार्क के चारों ओर गेंद को मारते हुए भारत को प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक लेकर गए।

    उनकी इस आतिशी पारी के बाद ट्विटर में कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली-

    https://twitter.com/TheSimianFreud/status/1091932865166622721

    https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1091929937664045056

    हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज का आखिरी मैच में 35 रन से जीत लिया है। 253 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर खेलकर केवल 217 रन ही बना सकी। भारत की टीम से सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे उन्होने अपने 10 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी और पांड्या ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करवायी और 2-2 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को 1-1 विकेट मिला। अंबाती रायुडू को 90 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वही मोहम्मद शमी जो इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *