Sat. Nov 23rd, 2024
    शुभमन गिल

    विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया दूसरी भारतीय टीम बन गई है जिन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की है।

    भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचो की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम मको 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाई है।

    इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालो की सूचि में भारतीय टीम के ही तीनो बल्लेबाज है। जिसमें शिखर धवन नें (169) रन, रोहित शर्मा (160) और विराट कोहली ने (148) रन बनाए है।

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतिम दो वनडे मैचो और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम देने की घोषणा की है।

    अब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज तो जीत ही ली है, तो कोहली एक खुशहाल और तनावमुक्त व्यक्ति के रूप में अपने ब्रेक का आनंद ले सकते है। इस बीच, कल खेले गए मैच के बाद पोस्ट-मैच इंटरव्यू में, कोहली ने उस खिलाड़ी के संकेत दिए जो अंतिम दो मैच में उनके प्रतिस्थापन के रूप में टीम में खेलेंगे।

    वर्तमान के बल्लेबाजो और टीम संयोजन के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ” हमारे लिए तीन नैदानिक खेल। पहले दो मैचो के बाद एक बेहतर प्रदर्शन के लिए नही कह सकते थे। पक्ष की एकजुटता एक ऐसी चीज है जो मुझे सच में प्रसन्न करती है। खुद और यहां तक ​​कि अंत में जब रायुडू और कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे, हम चैंजिंग रूम में  बैठे थे और हर रन के लिए खुशी मना रहे थे।

    उस समय ड्रेसिंग रुम में कुछ इस प्रकार का वातावरण हो रथा था। खिलाड़ियो को अपनी कुश्लता पर भरोसा है और वह यह सब फील्ड में भी दिखाते है। जब कोई खिलाड़ी कुछ मैच में रन नही मारता, तो वह रन का भूखा हो जाता है और विपक्षी टीम को लगता है कि वह थोड़ा चिंतिंत है लेकिन फिर वह दूसरे मंच में रन बना डालता है। तो, टीम का आत्मविश्वास इस वक्त कुछ इस प्रकार का है, दोनो ही विभाग बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।”

    टीम में शामिल युवाओं के बार में बोलते हुए कोहली ने कहा, ” मुझे लगता है कुछ उत्कृष्ट प्रतिभाएं है। जहां हमने देखा था पृथ्वी शॉ ने दोनो हाथो से मौके का फायदा उठाया था। शुभमन गिल एक बहुत ही रोमांचक प्रतिभा है मैनें उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा और उन्हें देखकर मैं हैरान रह गया, मैं 19 साल की उम्र में उनका प्रतिशत भी नही था।”

    जिस प्रकार का आत्मविश्वास वह साथ रखते है वह भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है। हम उन्हे मौका देने और उन्हे विकसित होने के लिए जगह प्रदान करने के लिए खुश से अधिक है। कोहली ने संकेत दिए की गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में टीम की प्लेइंग-11 मे खेल सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *