Thu. May 9th, 2024
rain match

नॉटिंघम, 13 जून (आईएएनएस)| लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप 2019 के मैच को शुरू होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बारिश के कारण अब तक टॉस भी नहीं हुआ है।

भारत का यह तीसरा मैच है जबकि 2015 में फाइनल खेल चुकी न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। वर्ष 1983 और 2011 की चैम्पियन भारत को दोनों मैचो में जीत मिली है।

टूर्नामेंट में बुधवार को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। इसस पहले, लगातार दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए थे।

ट्रेंट ब्रिज मैदान से मिली ताजा खबर के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 9.45 बजे कवर हटा लिए गए थे और 10.30 बजे मैदान का निरीक्षण किया जाना था लेकिन बारिश दोबारा आ धमकी और निरीक्षण का समय 11.30 बजे निर्धारित किया गया।

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन के मुताबिक नॉटिंघम में अभी भी हल्की बारिश हो रही है और ऐसे में मैच के शुरू होने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *