भारतीय महिला क्रिकेट टीम जो इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां टीम ने एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 3 मैचो की सीरीज को 2-1 से अपने कब्जे में किया था। टीम को सीरीज के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा, जहां भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में केवल 149 रन बनाकर ढेर हो गई। तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी। लेकिन अब टीम को 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है, जहां टीम सीरीज अपने कब्जे में करने क इरादे से उतरेगी।
हरमनप्रीत कौर को इस एकदिवसीय सीरीज में ज्यादा समय बल्लेबाजी करने का मौका नही मिला था। जहा टीम की कप्तान मिताली राज थी। साल 2018 टी-20 विश्वकप में सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद यह टीम की पहली सीरीज थी। इंग्लैंड के खिलाफ उस सेमीफाइनल मैच में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम में जगह नही मिली थी।
जिसके बाद इस निर्णय को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और रमेश पोवार को टीम के कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद टीम के नए कोच डब्ल्यूवी रमन को चुना गया था।
उस दोरान मिताली राज को टीम से बाहर निकाल दिया था और कारण यह दिया था की खेल के छोटे प्रारूप में उनकी स्ट्राइक रेट बेहतरीन नही है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी देखा गया था।
हैरानी की बात यह थी की, भारत की टीम के बल्लेबाज तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनरो को सही तरीके से नही खेल पाए और टीम के पास यह एक चरण ऐसा है जहा उन्हे सुधार करने की जरूरत है।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कल से तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेली जाएगी। जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ी भूमिका में नजर आएगी और ज्यादा कुछ ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज पर भी निर्भर करेगा, जहां दोनो खिलाड़ियो ने हैमिल्टन में रन नही मारे थे।
हालांकि, मंधाना ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी और 3 मैचो की सीरीज में 90 और 105 रन की दो बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
टी-20 विश्वकप 2018 के सेमीफाइनल मैच में मंधाना के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन उसके बाद से ओपनर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज अच्छी बल्लेबाजी करते आय़ी है और टी-20 सीरीज में भी वह ओपनिंग करते नजर आएगी।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। जबकि बाकि के दो बचे मैच ऑकलैंड और हैमिल्टन मं 8 और 10 फरवरी को खेले जाएंगे।