Mon. Jan 20th, 2025
    हार्दिक पांंड्या

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोमवार को माउंट माउंगानुई में बे-ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विजय शंकर की जगह लेकर, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तत्काल वापसी की। इस बीच,  एमएस धोनी को भी चोट के कारण टीम से बाहर किया गया है और तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किये गए है। पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बीच में ही घर बीसीसीआई ने देश वापस बुला लिया था, क्योंकि वह केएल राहुल के साथ एक लोकप्रिय चैट शो में महिलाओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए थे। लेकिन गुरूवार को सीओए ने इन दोनो खिलाड़ियो के ऊपर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंघ हटा दिया था। जिसके बाद हार्दिक ने न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरी थी।

    तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन ने बल्लेबाजी का फैसला किया है और उनकी टीम में एक बदलाव है और कॉलिन डी ग्रेंडहुम की जगह मिचेल सेंटनर को टीम में रखा गया है।

    न्यूजीलैंड की टीम को शुरूआती दो वनडे मैचो में मात देकर भारतीय टीम ने यह दिखाया दिया है कि वह 2019 विश्वकप जीतने की एक मजबूत दावेदार है।

    पांच वनडे मैचो की सीरीज में, पहला मैच भारत की टीम ने 8 विकेट से जीता, वही दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करके टीम ने 90 रनो से मैच अपने नाम किया था।

    सोमवार को, भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किये है। एमएस धोनी जो इंजरी की वजह से बाहर है, उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को चुना गया है जबकि विजय शंकर की जगह हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी गई है।

    विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी को लेकर कहा, ” वह टीम में लौटे अच्छा लगा।”

    “वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिनकी वजह से टीम का संतुलन बना रहता है। वह टीम के लिए पांच यह छह ओवर डालकर टीम को विकेट लेकर देते है और उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के बारे में सब जानते है।”

    इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम दो स्पिन गेंदबाजो के साथ उतरी है, मिचेल संटेनर और ईश सोढ़ी।

    विलियमसन ने कहा, “स्पिन गेंदबाजी अभी तक इस सीरीज में बहुत प्रभावी रही है और इस जमीन पर हमें लगता है हमें दो स्पिनरो के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।”

    न्यूजीलैंड प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फ्युस्टन, ट्रेंट बोल्ट।

    भारत प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *