Mon. Dec 23rd, 2024
    ऋषभ पंत

    भारत की टीम जो इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है और टीम ने पांच वनडे मैचो के शुरूआती तीन वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। लेकिन हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में टीम स्विंग परस्थितियो में रन बनाने में नाकाम रही। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल उठाए औऱ कहा की ऋषभ पंत वनडे टीम में क्यो नही है। भारतीय टीम को इस समय विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टीम चौथे वनडे मैच में 92 पर ढेर हो गई थी, जहां परिस्थितिया न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के लिए अनुकूल थी। ट्रेंट बोल्ट मैच के हीरो रहे और उन्होने पूरी भारतीय टीम की बल्लबाजी क्रम को अपनी गेंदबाजी के आगे ढेर कर दिया।

    ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए वॉन ने लिखा: ” क्यों ऋषभ पंत को एकदिवसीय टीम में जगह नही दी गई है???”

    भारत के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैच और आगमी टी-20 सीरीज से आराम दिया है, रोहित शर्मा गुरूवार को हैमिल्टन में खेले गए मैच में टीम के कप्तान थे। कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना 200वां एकदिवसीय मैच खेला था लेकिन कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट उनके लिए एक बुरा सपना बनकर आए और अपने 10 ओवर के स्पेल में उन्होने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिसमें 4 ओवर मैडन थे। इंडिया की टीम से ना तो कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ना कोई मध्य-क्रम का बल्लेबाज रन बनाने में सफल हुआ, जिसकी वजह से टीम नए एक नया सातंवा सबसे छोटा वनडे स्कोर बनाया, जिसमें शुरूआती छह बल्लेबाजो का योगदान बहुत कम रहा।

    इस मैच में भारत के टॉप छह बल्लेबाजो ने केवल 35 रन बनाए जो की एक अनोखा रिकार्ड था, इससे पहले 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में टॉप छह बल्लेबाजो ने 39 रन बनाए थे। गुरूवार को, केन विलियमसन ने एक अच्छा टॉस जीता जहां उन्होने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पिच की परिस्थितिया उनके गेंदबाजो के अनुकूल थी। बोल्ट ने अपने कप्तान का विश्वास पाया और भारतीय टीम की पूरी पारी को जल्द ढेर कर दिया।

    जहां रोहित का रिकॉर्ड मैच में पहले की तरह प्रदर्शन बेकार रहा और 7 रन बनाकर पवैलियन लौट गए, शिखर को शुरूआत मिली लेकिन वह भी अपनी पारी को ज्यादा आगे नही बड़ा सके। अपनी पारी की छक्के और चौके से शुरूआत करने के बाद भी शिखर 20 गेंदो में केवल 13 रन पर ढेर हो गए। पदार्पण कर रहे खिलाड़ी शुभमन गिल ने पारी को संभालने का जिम्मा दिखाया औऱ एक बेहतरीन कवर-ड्राउव लगाई, लेकिन बोल्ट के होते हुए यह उनके लिए एक ड्रीम डेब्यू नही हो पाया।

    अंबाती रायुडू का बेकार प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रही और वह टीम के स्कोर को बिलकुर भी आगे नही बढ़ा पाए। उन्होने चार गेंदो का सामना करते हुए शून्य रन बनाए, जिसके बाद दिनेश कार्तिक भी 3 गेंदो का सामना करके शून्य पर आउट हो गए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *