Thu. Dec 19th, 2024
    भारत श्रीलंका टेस्ट मैच जीत

    भारत ने श्रीलंका को पल्लेकेले टेस्ट में पारी और 171 रनों से मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 कब्ज़ा कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 85 सालों में पहली बार 2 से ज्यादा टेस्ट मैचों में विदेश में किसी टीम का वाइटवॉश किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 में जिम्बाब्वे में जरूर सीरीज क्लीन स्वीप की थी, लेकिन वो सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज थी।

    पहली पारी में भारत ने पहले खेलते हुए 487 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की और से शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने शानदार शतक जड़े। धवन ने 119 रन बनाये वहीँ हार्दिक पंड्या ने तेज तरार 108 रन बनाये। अपनी पारी में हार्दिक पंड्या ने 8 चौके और 7 छक्के जमाये। इनके अलावा के एल राहुल ने 85 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बैटिंग करने आयी श्रीलंका की टीम 135 रनों पर ढेर हो गयी। भारत की और से कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। इसके बाद भारत ने श्रीलंका को फॉलो ओंन देते हुए फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की और से मोहम्मद शमी ने शुरुआती झटके देकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 181 रनों पर ढेर हो गयी। इसी के साथ भारत ने यह मैच पारी और 171 रनों से जीत लिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।