Sun. Jan 12th, 2025
    धवन और पुजारा

    भारत ने श्री लंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। मैच में शिखर धवन ने 190 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक जड़ते हुए 153 रन बनाये।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की और से अभिनव मुकुंद और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। मुकुंद सिर्फ 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। इनके बाद बैटिंग करने आये चेतेश्वर पुजारा। पुजारा और धवन ने दूसरे विकेट की लिए 253 रन जोड़ डाले। शिखर धवन 190 रन बनाकर आउट हुए। धवन की आउट होने की बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज़ पर आये। हालाँकि विराट कोहली का बल्ला शांत रहा और वे सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    इसके बाद अजिंक्य रहाणे और आश्विन ने महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए भारत को विशाल स्कोर बनाने में मदद की। रहाणे ने 57 रनो की बारी खेली वहीँ आश्विन ने 47 रन बनाये। पारी की अंत में हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ते हुए टीम का स्कोर 600 पहुंचा दिया। निचले क्रम के बल्लेबाजों में मोहम्मद शमी ने महत्वपूर्ण 30 रन बनाये।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।