Thu. Nov 7th, 2024
    भारत-नेपाल बैठक

    भारत-नेपाल जॉइंट कमीशन की पांचवी बैठक खत्म हो चुकी है और दोनों पक्षों ने खाद्य सुरक्षा और मानक के समझौते पर दस्तखत किये हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि “नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी एंड क्वालिटी कंट्रोल और भारत के खाद्य सुरक्षा और मानक विभाग के बीच दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।”

    विदेश मन्त्री एस जयशंकर और नेपाली समकक्षी प्रदीप कुमार गायली ने इस बैठक की सह अध्यक्षता की थी। बुधवार को नेपाल पंहुचने पर जयशंकर ने केपी शर्मा ओली के साथ मुलाकात की और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की थी।

    दोनों नेता द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसमें कनेक्टिविटी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पॉवर और शिक्षा शामिल है। इस समिति ने दो वर्षों में इस उच्च स्तर की यात्रा से मिली गति पर खुसी का इजहार किया था। साथ ही द्विपक्षीय परियोजनाओं का निर्माण पूरा होने पर ख़ुशी जाहिर की थी।

    इन द्विपक्षीय परियोजनाओं में मोतिहारी-अम्लेख्गन्ज पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना, हलाकि रोड के चार सेगमेंट और भूकंप के बाद नवाकोट और गोरखा में निजी आवासों का पुनर्निर्माण शामिल है। समिति ने साथ ही जयनगर-जनकपुर और जोगबनी-बिराटनगर सेक्शन क्रॉस बॉर्डर रेलवे प्रोजेक्ट का निर्माण और बिराटनगर में चेक पोस्ट को जोड़ने पर ख़ुशी जाहिर की है।

    इसमें भारत और नेपाल की सीमा के नजदीक रहने वाली लोगो की गंभीर समस्याओं को भी रेखांकित किया है। दोनों पक्षों ने सामाजिक आर्थिक विकास में सहयोग के विस्तार पर सहमति जाहिर की है। हिमालय राष्ट्र में साल 2015 में काफी भयानक भूकंप आया था और इस तबाही के बाद भारत सरकार ने नेपाल में पुनर्निर्माण का कार्य अपने जिम्मे लिया था।

    नेपाल में भारतीय दूतावास ने बताया कि यह रकम भारत सरकार द्वारा नेपाल के तेराई इलाके में सड़क ढाँचे के लिए 500 करोड़ रूपए देने की प्रतिबद्धता के तहत है। चार सड़क उद्घाटन के लिए तैयार है।

    भारत ने बुधवार को आवास पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 2.45 अरब नेपाली रिपे का चेक दिया है। इन घरो का निर्माण नुवाकोट और गोरखा जिले में बनेगे और यह काठमांडू में पांचवी जॉइंट कमीशन मीटिंग के दौरान रकम दी गयी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *