Sun. Jan 19th, 2025
    पाकिस्तान भारत

    भारतीय वायु सेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने हाल ही में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर वहां के परमाणु स्थापित इलाकों को नष्ट कर सकता है। इस विषय में पाकिस्तानी विदेश मंत्री आसिफ खवाजा ने कहा है कि यदि भारत ऐसा करता है, तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठ सकता।

    अपने अमेरिकी दौरे के दौरान आसिफ ख्वाजा ने एक बैठक में बोलते हुए कहा, ‘कल भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा था कि वे फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी परमाणु व्यवस्थाओं को नष्ट कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा।’

    जाहिर है भारतीय वायु सेना प्रमुख ने वायु सेना की सक्षमता पर कहा था कि सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्षम है। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यदि जरूरत पड़ी तो सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये वहां मौजूद परमाणु बम के जखीरे को नष्ट कर सकती है।’

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री इस समय अमेरिका में द्विपक्षीय बैठक के लिए गए हुए हैं। वहां उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलर्सन से बातचीत की। दोनों देशों ने अफगानिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान की भूमिका पर बातचीत की। इससे पहले हालाँकि ट्रम्प ने कई मर्तबा पाकिस्तान को आतंकवादी देश करार दिया था, जिसके चलते दोनों देशों के बीच समबन्ध बिगड़ गए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।