Thu. Jan 23rd, 2025
    भारतीय क्रिकेट टीम

    केपटाउन में बुधवार को हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रन के भारी अंतर से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने अपना 34वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और 160 रन की पारी खेली, कोहली ने इस पारी के दौरान लगभग 27 ओवर लिए और शिखर धवन (76 रन) के साथ मिल कर भारतीय टीम को एक अच्छा लक्ष्य खड़ा करने में मदद की। विराट कोहली को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

    टॉस हार कर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्दी ही अपने ओपनर रोहित शर्मा का विकेट खो दिया जो बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद भारतीय पारी को सहारा मिला शिखर धवन और कोहली के बीच हुई 140 रन की साझेदारी का। शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया और कोहली का दूसरी छोर से तक तक साथ देते रहे जब तक वे डुमिनी की गेंद पर आउट नहीं हो गए।

    दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने जल्द ही अपने धाकड़ बल्लेबाज़ हाशिम अमला का विकेट खो दिया, फिर कप्तान मर्क्रम और डुमिनी के बीच 78 रन की साझेदारी हुई, लेकिन तभी भारतीय कप्तान ने अपने स्पिनर्स को काम पर लगा दिया और कुलदीप यादव-यजुवेंद्र चहल की जोड़ी ने फिर अपना काम करते हुए भारत को एक निश्चित जीत की तरफ धकेल दिया। दोनों ने 4-4 विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए। अब भारत की नज़र चौथा एकदिवसीय मैच जीत कर सीरीज़ को आधिकारिक रूप से जीतने पर होगी।