जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 की मुलाकात में गुरूवार कोई नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की बैठक का आयोजन होना है। डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को कहा कि “भारत को अमेरिका पर हाल ही थोपे गए अस्वीकार उच्च शुल्क को वापस लेना होगा।”
उन्होंने कहा कि “जी-20 में नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे। अमेरिका के खिलाफ वर्षों तक भारत ने बहुत ज्यादा शुल्क लगाया था तो हाल ही में अतिरिक्त शुल्क दोबारा बढ़ाने का आखिरकार क्या तर्क है। यह अस्वीकार है और इस शुल्क को वापस लेना ही होगा।”
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1144089743795216384
अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ ने अपने भारतीय समकक्षी एस जयशंकर से नई दिल्ली में मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच उपजे व्यापार मामले पर जानकारी दी और इसके बाद आपस में मतभेदों को हटाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई थी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से व्यापार में तरजीह वाले देश का दर्जा छीनने का ऐलान किया था और इसके प्रतिकार में भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क थोपा था। बीते वर्ष अमेरिका द्वारा स्टील और एल्मुनियम के आयात पर शुल्क बढ़ाने के बाद भारत ने प्रतिकारी शुल्क का ऐलान किया था।
डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को “शुल्क का बादशाह” भी कहा था। आज सुबह की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ओसाका पहुंच चुके हैं और उनकी पहली मुलाकात जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ होगी। डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी की मुलाकात 28 जून को संभव है।