चीन ने भारत के साथ संबंधों के लिए सकारात्मक रुख अपनाया है। चीनी विदेश मंत्री ने रेखांकित किया कि दोनों पड़ोसियों के रिश्ते आनंदमय होने चाहिए। उदाहरण के लिए उन्होंने ‘गंगा और यांग्त्ज़े’ के बाबत बताया था।
नेशनल पीपल्स कांफ्रेंस के 13 वे सत्र के सम्मलेन के इतर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि “भारत और चीन को सपनो को हासिल करने और आर्थिक वृद्धि के अवसरों के लिए एक दूसरे का साझेदार होना चाहिए।”
चीन का भारत की तरफ रुख
उन्होंने कहा कि “एशिया की समृद्धि और पुनरोद्धार के लिए हमें योगदान देना चाहिए।” भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव पर उन्होंने कहा कि वह इसे कम करने के लिए रचनात्मक किरदार निभाएंगे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के मध्य तलिखि बढ़ गयी थी। एक फियादीन हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोट किया था जिसमे 40 जवानों की मृत्यु हो गयी थी।
चीन ने गुरूवार को कहा कि “हम देश की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर यकीन करते हैं।” चीनी उप विदेश मंत्री की पाकिस्तानी यात्रा के बाबत बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि “इस यात्रा का प्रमुख मिशन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का जायजा लेना था। चीन और पाकिस्तान सदाबहार रणनीतिक मित्र हैं। यह सराहनीय है कि पाकिस्तान ने संयम और शान्ति दिखाई और तनाव को क़म किया।”
विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि चीन रिश्तों में सुधार को देखना चाहता है और नई दिल्ली और इस्लामाबाद को बातचीत पर वापस लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है। उम्मीद है दोनो पक्ष संकट को अवसर में परिवर्तित कर देंगे। पाक द्वारा आतंक को समर्थन करने के बाबत चान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि भारत के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले से 40 जवान शहीद हुए थे। हाल ही में चीन के उप विदेश मंत्री ने इस्लामाबाद का दौरा किया था।
चीन ने तीन बार मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल करने पर अड़ंगा लगाया है। भारत के मुताबिक यूएन में मसूद अज़हर को बचाने वाला मात्र चीन ही है। मसूद अज़हर को 13 मार्च को यूएन वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल कर देगा यदि कोई सदस्य इस पर आपत्ति दर्ज नहीं करेगा।
महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जहां तक मेरी जानकारी है, मसूद अजहर पाकिस्तान में ही हैं। उन्होने कहा कि लेकिन वह इतना बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता है। मसूद अजहर पर कार्रवाई के बाबत कुरैशी ने कहा कि पाक इस मामले में कदम भी उठा सकता है। मसूद अजहर की गिरफ्तारी के बाबत उन्होंने कहा कि अगर उसके खिलाफ सबूत मिलता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।