लगभग दो साल तक उप-महाद्वीपों में खेलने के बाद अब भारतीय टीम का विदेशी दौरा आरम्भ होने जा रहा है जहां भारतीय टीम की भिड़ंत विश्व की पूर्व नंबर 1 टीम दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में होने वाली है। आपको बता दें वैसे कोई भी टीम अपने घर में उम्दा प्रदर्शन करती है लेकिन जब बात दक्षिण अफ्रीका की हो तो आकड़े देखने लायक होते है। भारत 5 जनवरी से 24 फरवरी तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से अपनी मेहमान नवाजी करवाने वाला है। इसी बीच दौरा आरम्भ होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का इस आगामी श्रृंखला को लेकर बयान आया है।
दक्षिण अफ्रीका के दिगज्ज बल्लेबाज़ और महानतम कप्तानों में से एक ग्रीम स्मिथ का इस श्रृंखला को लेकर कहना है कि “मेरा मानना है कि केपटाउन में भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका होगा श्रृंखला पर अपनी पकड़ बनाने का, दक्षिण अफ्रीका में गेंद ज्यादा मूवमेंट नहीं करती है अधिक परेशान नहीं करती है, लेकिन जो समस्या उत्पन्न करता है वह असमान उछाल है, मैं आशा करता हूं कि पिच पर अधिक हलचल नहीं होगी और धीमा उछाल होगा और खेल के आगे बढ़ने पर फिरकी गेंबाजो को कुछ मदद मिलेगी”।
आपको बता दें ICC की टेस्ट विश्व तालिका में में नंबर 2 पर काबिज़ दक्षिण अफ्रीकी टीम के विषय में कहते हुए पूर्व कप्तान ने बोला कि “दूसरा टेस्ट (प्रिटोरिया) और तीसरा टेस्ट (जोहानिसबर्ग) भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगा”, उन्होंने आगे कहा कि “एबी डिविलियर्स की वापसी से दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी मजबूत नजर आती है, गेंदबाजी भी काफी सदृढ़ है, हमारे पास चार बेहतरीन अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और युवा तेज गेंदबाज भी है, लगता है दक्षिण अफ्रीका तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर तथा छह बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरेगा”।