Mon. Dec 23rd, 2024
    'गूगल तेज' ऐप

    गूगल ने मंगलवार को नई दिल्ली में गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ‘गूगल तेज’ से संबंधित जानकारियां साझा की गई। कार्यक्रम में गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट उपाध्यक्ष सेनगुप्ता ने बताया कि ‘गूगल तेज’ अगले दो दिनों में 1.2 करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर जाएगा।

    ‘गूगल तेज’ ऐप की सेवाएं

    • इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स मनी ट्रांसफर के अलावा ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते हैं।
    • 18 सितंबर के बाद से अबतक 140 मिलियन ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।
    •  इस एप के जरिए यूजर्स बिजली, पानी, मोबाइल और इंटरनेट जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
    • इस ऐप के जरिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल, डिशटीवी समेत अन्य यूटालिटी प्रदाताओं का बिल भुगतान भी आसानी से किया जा सकेगा।
    •  साल 2018 में ‘गूगल तेज’ एप में कई और अपेडट किए जाएंगे।

    आप को बता दें कि ‘गूगल तेज’ ऐप के 18 सितंबर को लांच होने के मात्र 5 सप्ताह के अंदर यूजर्स की संख्या 7.5 करोड़ थी। कार्यक्रम में शामिल सेनगुप्ता ने कहा कि इस ऐप के जरिए बिलों का भुगतान अगले कुछ सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘गूगल तेज’ के लांच होने के बाद से इस ऐप के जरिए अब तक 140 मिलियन का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।

    उन्होंने कहा कि इस ऐप के लांच होने के बाद से अब तक लेनदेन प्रक्रिया में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। मतलब साफ है, यूजर्स ने ‘गूगल तेज’ ऐप में अपना विश्वास प्रकट किया है। एनपीसीआई आंकड़ों के मुताबिक, सेनागुप्ता का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर की अवधि में ‘गूगल तेज’ ऐप ने यूपीआई पर 70 फीसदी लेनदेन किया।

    सेनगुप्ता ने बताया कि ‘गूगल तेज’ के पास 5.25 लाख कारोबारी पहले से ही मौजूद हैं। अब छोटे व्यवसाय भी सप्लायर्स का भुगतान तेज के जरिए कर रहे हैं, यहां तक कि कर्मचारियों को पैसे भी हस्तांतरित कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में सेनगुप्ता ने ‘गूगल तेज’ ऐप के जरिए बिलों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।

    अब इस ऐप के जरिए यूजर्स बिजली, पानी, मोबाइल और इंटरनेट जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। यहां तक इस ऐप के जरिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल, डिशटीवी समेत अन्य यूटालिटी प्रदाताओं का बिल भुगतान भी किया जा सकेगा। ‘गूगल तेज’ एप के जरिए कुल 70 तरह के बिलों का भुगतान किया जा सकेगा, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य बिजली प्रदाताओं के साथ गैस और पानी सहित डीटीएच रिचार्ज शामिल है।

    यूजर्स अगले कुछ हफ्तों में ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। सेनगुप्ता ने कहा कि बिल भुगतान एक महत्वपूर्ण मामला है, ऐसे में कंपनी प्रत्येक सप्ताह इस प्रक्रिया में कुछ ना कुछ सुधार करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि साल 2018 में ‘गूगल तेज’ एप में कई अपेडट किए जाएंगे।