Thu. Dec 19th, 2024
    भारत के वीर

    सरकार के अनुसार 14 फरवरी से लेकर अबतक तकरीबन 80 हजार लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के प्रति अपना योगदान दिया है। ‘भारत के वीर’ नाम की इस पहल में अबतक 20 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

    सरकार ने यह भी कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवानों के लिए 46 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं।

    ज्ञात हो कि 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक से लदे एक वाहन के धमाके में कम से कम 40 सैनिक मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

    अप्रैल 2017 में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत के वीर’ वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी इस पहल में शामिल थे।

    इस पहल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा तकनीकी समर्थन मिला और इसे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस ऐप व बेवसाइट के जरिए लोग सेना के जवानों को आर्थिक सहायता कर सकते हैं।

    सेना के लिए योगदान करने हेतु एक व्यक्ति की अधिकत्तम सीमा 15 लाख रुपये तक की है।

    यदि राशि 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है तो बाकी धनराशि अन्य सैनिक या भारत के वीर कॉर्पस खाते में चली जाती है।

    इस सेवा का प्रबंधन प्रतिष्ठित लोगों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की एक समिति द्वारा किया जाता है, जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों के परिवार वालों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सभी में समान रूप से राशि का वितरण करने का निर्णय लेते हैं।

    सीएपीएफ, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला एक सशस्त्र बल हैं। इसमें असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आदि शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *